Friday, 14 August 2020

बॉलीवुड फिल्म Sadak-2 और लोगों का गुस्सा महेश भट्ट, पूजा भट्ट और आलिया भट्ट के ऊपर

 Sadak-2

सड़क  २ का ट्रेलर रिलीज़ होते ही बॉलीवुड फिल्म ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।  जी हाँ, हिंदी फिल्म जगत में ऐसा पहली बार हुआ है की ट्रेलर you tube पे लांच होने के पहले  को लाखो dislike मिले। इतना बुरा रिस्पांस मिलने के बाद प्रसिद्द निर्माता निर्देशक महेश भट्ट  ने आलिया भट्ट , संजय दत्त और आदित्य रॉय कपूर जैसे A lister actors की फिल्म सड़क 2 के  ट्रेलर की आधिकारिक लॉन्चिंग को रद्द कर दिया। फिल्म मेकर लोगों के ऐसे  गुस्से को देखकर खुश नहीं नज़र आ रहे हैं। 

Nepotism -

इस जून में सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद फिल्मी परिवारों के अभिनेताओं को दिए गए भाई-भतीजावाद और अनुचित अवसरों के इर्द-गिर्द बहस जारी है, भट्ट, करण जौहर, अर्जुन कपूर और अनन्या पांडे जैसी बॉलीवुड हस्तियां इस समय आलोचना के केंद्र में हैं। Sadak 2 को YouTube पर सबसे नापसंद ट्रेलर बनाने का एक अभियान राजपूत के प्रशंसकों द्वारा लॉन्च के दिनों में शुरू किया गया था, जिसमें कहा गया था की राजपूत को एक साज़िश के तहत उन फिल्मों से बाहर कर दिया गया था जिनके लिए वो sign हो चुके थे और वह योग्य थे, बजाय स्टार बच्चों के जिन्होंने सुशांत की जगह ली थी। Bollywood में Nepotism कोई नयी बात नहीं है लेकिन सुशांत सिंह राजपूत असमय मृत्यु के कारण लोगों का गुस्सा उफ़ान पर है। कहा जा रहा है की सुशांत अपने हाथ से बड़े फिल्म प्रोजेक्ट निकलने की वजह से अवसाद ग्रस्त हो गए थे। हालांकि इस मामले की जांच जारी है।  लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है कि क्या वजह थी जोकि सुशांत जैसा होनहार कलाकार सिर्फ 33 वर्ष की उम्र में इस दुनियाँ को अलविदा कह कर चला गया. 

Sadak 2, 7 million Dislike 

Sadak 2 के अभी तक 70 लाख से भी ज्यादा dislike हो चुकें हैं जिसका सीधा से मतलब है कि लोगों ने फिल्म को खारिज कर  दिया है। sadak 2 dislike के पुराने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर चुकी है। दर्शकों के इस  मिज़ाज़ से ये तो निश्चित है की बॉलीवुड को अब nepotism का रास्ता छोड़कर असली टैलेंट को मौक़े देने होंगे क्योंकि ये इक्कीसवीं सदी का भारत है। 

Sadak 2 Release

Sadak 2 hotstar पे दर्शकों  के लिए 28 अगस्त को रिलीज़ होगी जिसमें मुख्य कलाकार संजय दत्त , आदित्य रॉय कपूर ,और  आलिया भट्ट हैं। 

No comments:

Post a Comment